पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पक्षियों का संरक्षण जरूरी:- वन क्षेत्राधिकारी

 


 


 


शान्ति सागर/लक्ष्मीपुर बाबू:-( धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया    )शांति सागर के जलाशय में बसेरा करने वाले तमाम प्रवासी व अप्रवासी पक्षियों की प्रजाति के बारे में कुशीनगर  जिले के तमकुही तहसील के अंतर्गत सामाजिक वानिकी वन प्रभाग के द्वारा जय भूतनाथ इण्टर मीडिएट कालेज के  स्कूली छात्र-छात्राओं को शान्ति सागर जलाशय जो लक्ष्मीपुर में स्तिथ हैं बच्चों को जलाशय के आबो हवा में सैर करने वाले तमाम परिंदों के बारे में बेहतर तरीके से पंक्षियों की लाइफ स्टाइल और उनके रहन सहन से जुड़ी तमाम तरह की जानकारियों से रूबरू कराया गया पूरे प्रदेश में 2 फरवरी को बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
सर्वविदित है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी  की पहल पर 2 फरवरी दिन रविवार को पूरे उत्तर प्रदेश में बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल के कार्यक्रम का आयोजन किया गया 2 फरवरी को मनाये गए बर्ड फेस्टिवल के बारे में जानकारी देते हुए तमकुही रेंज के वनाधिकारी  नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल के बहाने शांति सागर के जलाशय में बसेरा करने वाले साइबेरियन पक्षियों की जानकारी स्कूली छात्र-छात्राओं से बताया गया इस शांति सागर के तालाब में कुल 186 साइबेरियन पक्षियों का समूह देखने को मिला


वन दरोगा (फारेस्ट विभाग)शिव जी कुशवाहा ने बताया कि बर्ड वाचिंग फेस्टिवल के लिए जिले के चयनित पांच रेन्ज़ थे जिसमें हाटा, कसया, खड्डा, पड़रौना व तमकुही था।  तमकुही रेंज के अंतर्गत  रामकोला चट्टी के विद्यायल जय भूतनाथ इण्टर मीडिएट कालेज व सम्राट एजुकेशन एकेडमी का चयन किया गया था  जहाॅ पर बर्ड वाचिंग विशेषज्ञ के साथ छात्र-छात्राओं को पक्षियों को दिखाने तथा उनकी विशेषताओं के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि बर्ड वाचिंग के लिए चिन्हित किये गये स्थानों पर पक्षियों को निहारने के लिए वाइनाकूलर व स्पाॅटिंग स्कोप के साथ-साथ पक्षियों की पहचान के लिए व्यवस्था की गई थी।
उसके बाद बच्चों को पक्षियों के बारे में जानकारी देते हुए राकुल कृष्ण कुन्दन जी ने बताया कि आज के विकसित व आधुनिक युग मे हमे स्वीकार करना चाहिए कि इस धरती पर सिर्फ हमारा ही अधिकार नहीं है बल्कि पक्षी और पशुओं का भी है आज हमारा वातावरण इतना प्रदूषण से प्रभावित है जिसका कहि न कही इन पक्षियों की संख्या में दिन प्रतिदिन कमी के वजह से ये दिन देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक यशवंत प्रताप कुशवाहा व विद्यालय के बड़े बाबू श्री सत्येंद्र कुशवाहा,व विद्यालय के अध्यापक कृष्ण मणि, व हरिकेश यादव व सेवरही ब्लाक के वार्ड नं 52 के जिला पंचायत सदस्य के भावी प्रत्याशी बृजेश कुशवाहा, व वन विभाग के वन दरोगा शिव जी कुशवाहा, श्री भगवान राम,व वन रक्षक कल्पनाथ जी व राजकिशोर जी मौजूद रहे।