पान व्यापारी की हत्या 



मऊ --( एच एन आजमी) थाना कोपागंज क्षेत्र  अंतर्गत इंदारा बाजार में सुबह एक पान व्यवसाई की लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
            पूरा मामला यह है कि अशोक चौहान जो इंदारा बाजार में अपनी पान का व्यवसाय  किया करते थे। जब बीती रात वह घर नहीं पहुंचे तो अल सुबह में उनके परिवार वाले खोजते हुए दुकान तक जा पहुंचे तो देखा कि उनकी लाश उनके दुकान के बगल में पड़ी है। इसकी सूचना  पुलिस को जब मिली तो मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाऔर जांच में जुट गई।