कानपुर -:कानपुर बार एसोसिशन के वार्षिक चुनाव मे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नरेश चंद्र त्रिपाठी के समर्थन मे एक विशाल जनसभा का आयोजन जगदम्बा गेस्ट हॉउस बसंत बिहार नौबस्ता मे किया गया । जनसभा का संचालन सियाराम पाल एडवोकेट ने किया । जनसभा को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नरेश चंद्र त्रिपाठी एडवोकेट ने कहा की अधिवक्ता हित के लिये मै लगातार तत्पर रहता हूँ और आप सब के सहयोग से ही मैने एसोसिशन मे विभिन्न पदों को धारण करते हुये अधिवक्ताओं की आवाज बुलंद करने का कार्य किया है । एडवोकेट तेजबहादुर पाल ने कहा की हम सभी अधिवक्ता साथी माननीय त्रिपाठी जी के साथ है । एडवोकेट उमाकांत पाल ने उपस्थित सभी साथियो का आहवान करते हुये नरेश चंद्र त्रिपाठी को चुनाव जिताने की अपील की और कहा की आप सबके सहयोग से प्रथम बार इस चुनावी समर मे उतरा हूँ आप सब लोग अपने भाई .बेटे .सखा को भारी मतों से विजयी बनाये । सभा मे प्रमुख रूप से अपर्णा त्रिपाठी .जे पी सचान .जनार्दन प्रसाद .दुर्गा शंकर मिश्रा .हरप्रकाश अग्निहोत्री .सूशील पाल .मुकेश यादव .शिवकरन सिंह यादव व तेजबहादुर पाल सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
नरेश चंद्र त्रिपाठी के समर्थन मे विशाल जनसभा का आयोजन जगदम्बा गेस्ट हॉउस मे किया गया