वाराणसी - ( सन्तोष कुमार सिंह) चौबेपुर थाना क्षेत्र के शिवदासपुर मोड़ के पास 6 फरवरी को मानवेंद्र उर्फ करिया की हत्या अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर कर दी गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना का खुलासा किया गया। हत्या करने वाले पांच अभियुक्तों को चौबेपुर थाना एवं क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया घटना में शामिल पांच अभियुक्त गोपाल, चंदन, बृजेश, राजू व प्रीति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त गोपाल ने बताया कि मानवेंद्र सिंह उर्फ करिया का प्रीती मिश्रा के साथ पहले से ही नाजायज संबंध था वह शराब पीकर प्रीति मिश्रा को अक्सर परेशान करता था। इसी बीच गोपाल का संबंध भी प्रीति से हो गया इसकी जानकारी जब मानवेंद्र को हुई तो उसने गोपाल को जान से मारने की धमकी दिया। अभियुक्त प्रीति मिश्रा व गोपाल द्वारा मानवेंद्र सिंह उर्फ करिया को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
प्रीति ने मानवेंद्र को अपने घर बुलाया और गोपाल से समझौते के बहाने मानवेंद्र को शराब पिलाया। जब मानवेन्द्र काफी नशे में हो गया तब अभियुक्तों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।