मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का किया आयोजन


 



लखीमपुर खीरी --(   मोहम्मद शान )   रेहरिया क्षेत्र के मूड़ा गालिव स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया l जिसमें आयुष्मान भारत कार्ड के जिनके पास लेटर आए हैं उनके कार्ड बनाए गए व मरीजों की देखभाल की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूड़ागालिव मे आयोजित स्वास्थ्य मेले का ऊद्घघाटन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी के डॉ सुरेंद्र कुमार ने किया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बृजेश गुप्ता बीजेपी उपाध्यक्ष को व विशिष्ट अतिथि के रुप में राम भरोसे वर्मा को बुलाया गया। जहां पर 153 मरीजों की जांच कर देखभाल की गई व 110 मरीजों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। वही सभी लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी बताए गए मौके पर,डॉ कुलदीप कुमार प्रभारी मूड़ागालिव,डॉ  हरीश यूनानी चिकित्सा,डॉ दुष्यंत कुमार शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सा,पंकज वर्मा फार्मासिस्ट,कमल बाबू आयूसमान भारत गोल्डन कार्ड होल्डर,बीएचडब्ल्यू बिंदेश्वरी सक्सेना,एल ए राम जी,बीसीपीएम प्रेम कुमार, फर्मासिष्ट् तथा आशा बहुओ समेत स्टाफ उपस्थित रहा।