मोदी भक्त ने अपनी दुकान का नाम मोदी पान भंडार रखा

 
रतनपुरा--प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी के राष्ट्रवादी विचारधारा उनकी नीतियों और कार्यक्रमों के हिमायती है अखिलेश साहू ।यह जब से मोदी जी प्रधानमंत्री हुए हैं, तब से उनकी विचारधारा  के कायल बन गए हैं। रतनपुरा विकासखंड के साहूपूर ग्राम पंचायत निवासी अखिलेश साहू उनके ऐसे भक्त हैं कि हलधरपुर चट्टी पर यह पान और जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं ,और उन्हीं के नाम पर अपना मोदी पान भंडार खोल रखे हैं। हालांकि दुकान पर सभी विचारधारा के लोग उनका लजीज पान खाने के लिए आते हैं। परंतु अखिलेश के मोदी भक्ति का उनके ऊपर कोई प्रभाव नहीं रहता ,बल्कि बड़े चाव से उनके बनारसी पान तथा जनरल आइटम का उपयोग करते हैं। यद्यपि अखिलेश साहू उदारवादी विचारधारा तथा अपनी व्यवहार कुशलता के लिए पूरे हलधरपुर न्याय पंचायत में खासे चर्चित हैं  उनकी व्यवहार कुशलता आलम यह है कि आज तक उनका किसी से नोकझोंक तक नहीं हुई। इनके दुकान पर इनका सुपुत्र भी बैठता है,जो इन्हीं की व्यवहार कुशलता से प्रभावित रहता है ।क्योंकि थाने के समीप यह दुकान अवस्थित है, परंतु पुलिसकर्मियों से आज तक इनकी कोई अनहोनी नहीं हुई, बल्कि पुलिसकर्मियों से इनका तालमेल पूरी तरह से बेहतर है। जिसकी वजह से थाने के लोगों की आम दरख्त दुकान पर काफी लंबे अरसे से चली आ रही है। प्रखंड वासियों के साथ इनका सु मधुर व्यवहार और बेहतर समन्वय इन्हें काफी लोकप्रिय बनाया है ।अखिलेश साहू बताते हैं कि जब माननीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो गुजरात मॉडल  की पालिसी बहुत पसंद आई ,यही नहीं जब वह देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने देश को बेहतर देने के लिए जितने भी प्रयास किए उन्हें काफी पसंद आया। यही नहीं उनका दूसरा कार्यकाल बहुत ही बेहतरीन है जिसमें धारा 370, 35 ए, ट्रिपल तलाक, नागरिकता संशोधन कानून तथा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जैसे उल्लेखनीय कार्य ने उन्हें देश ही नहीं वैश्विक स्तर का राजनेता बना दिया है। जिससे मुझे काफी कुछ कहने को नहीं रह जाता। इसीलिए मैं उनका परम भक्त हूं, इसमें कोई संकोच नहीं है।