महाराजा सुहेलदेव जन जागृति समिति द्वारा महाराजा सुहेलदेव पासी का जन्मदिन मनाया गया

          गोंडा ----महाराजा सुहेलदेव जन जागृति समिति द्वारा महाराजा सुहेलदेव पासी का जन्मदिन मनाया गया। महाराजा का जन्मदिवस गोंडा के हरिपुर ग्रामसभा मे महेंद्र कुमार पासवान की अध्यक्षता मे मनाया गया । जन्मदिवस समारोह क़ो सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा की महाराजा सुहेलदेव पासी दसवी शताब्दी के प्रतापी राजा थे जिन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिये सालार गाजी क़ो मौत के घाट उतारा था । सैयद सालार महमूद गजनवी का भांजा था जिसने हिंदू राजाओ क़ो मौत के घाट उतारता हुआ बहराइच पहुचा जहां वीर शिरोमणि महाराजा सुहेलदेव पासी ने बड़ी तत्परता से सेना का मुकाबला किया और सैयद सालार गाजी क़ो मौत के घाट उतारकर हिन्दुत्व की रक्षा की।