कोड़ा जहानाबाद में लगाए गए जी०एस०टी० कैम्प में 5 व्यापारियों ने कराया पंजीकरण



जहानाबाद(फतेहपुर) नगर के नजाही बाजार में स्थित राजपूत गेस्ट हाउस हाल में नगर व्यापार मण्डल के तत्वावधान में  जी०एस०टी० कैम्प लगाकर नगर के सभी व्यापारियों को जी०एस०टी० टीम की सदस्य रश्मि अवस्थी  ने उपस्थित व्यापारियों को जी०एस०टी० एवं रिटर्न्स भरने की  जानकारी देने के साथ-साथ प्रशिक्षण सम्बन्धी भी जानकारी दी ।
इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष आजम मंसूरी ने बताया कि सभी व्यापारी भाई संगठित रहें । तथा किसी भी प्रकार की कठिनाई व समस्या के समाधान हेतु अपने संगठन के पदाधिकारियों को अवगत कराएं  ताकि समय से उनकी समस्या का समाधान किया जा सके । इस अवसर पर सहायक कर्मचारी व युवा व्यापार मण्डल महा मंत्री आयुष ओमर ,अशोक गुता, सुभाष जैन, रामकुमार,ईसा गारमेंट्स,गोपी गुप्ता,सन्तोष ओमर आदि उपस्थित रहे।