खाटू श्याम बाबा की निकाली गयी विशाल निशान ध्वजा यात्रा


कानपुर। श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के निशान ध्वजा यात्रा श्री श्याम जी मित्र मंडल द्वारा धूम-धाम के साथ निकाली गयी। ध्वजा निशान यात्रा बिरहाना रोड स्थित तपेश्वरी देवी मंदिर से शुरू हुई।
            यात्रा में हजारो की संख्या में बाबा खाटू जी के भक्तों ने बाबा का निशाना उठाया तथा उनकी आरती की। इसके उपरान्त महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान मंडल सदस्यों ने बताया कि श्यामजी मित्र मंडल हर वर्ष फाल्गुन माह में हजारो की संख्या में भक्त खाटू धाम के लिए प्रस्थान करते है। शोभायात्रा में श्री श्याम बाबा की विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई जाती है। यात्रा में बैण्ड की धुन पर सुन्दर भजनो की प्रस्तुति की जा रही थी। शोभायात्रा फीलखाना होते हुये कमला टावर सहित अन्य क्षेत्रो में भ्रमण करती हुई वापस बाबा के मंदिर पहुंची। निशाना यात्रा में आशीष गोयल, दीपक धानुका, राकेश शर्मा, अनुपम अग्रवाल, विकास ग्रिवाल, अजय सरावगी, राजीव जालान, राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।