साढ़ क्षेत्र के दरगाहीलाल नहर पुल पर हुवा हादसा।
खतरनाक मोड़ होने से होते रहते है हादसे।
बीते वर्षो में हो चुकी हैं कई मौतें।
कार सवार कार छोड़ मौके से भागे
भीतरगांव; साढ़ थाना क्षेत्र के रमईपुर मार्ग में पड़ने वाले दरगाहीलाल नहर पुल पर आये दिन हादसे होते रहते है।
जानकारी के मुताबिक उदईपुर निवासी अंकित गुप्ता पुत्र पुत्तीलाल अपनी वैन में सवारियां लेकर कानपुर जा रहा था तभी सामने से आ रही कार से टक्कर हो गयी।जिसमे वैन चालक अंकित वैन में फंस गया।जबकि सवारी रानी बाजपेयी 55 पत्नी स्व हेमचंद्र बाजपेयी निवासी बिरहर,शिवम पाल 25 पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी सिकहुला गंभीर रूप से घायल हो गयी।सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने गंभीर घायलों को सीएचसी भीतरगांव भेज गाड़ियों को कब्जे में ले लिया।