कानपुर नगर---नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर द्वारा चलाए जा रहे हैं जन जागरण अभियान के सातवें दिन आज विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए ।
शिक्षक पार्क पर नवीन मार्केट के बाहर भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर ने मुस्लिम वर्ग की एक बड़ी चौपाल का युवा नेता रोहित साहू ने आयोजन किया ।
चौपाल में भारी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने हिस्सा लिया जिला अध्यक्ष *सुनील बजाज* की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के मंत्री व कानपुर महानगर के प्रवासी *अनूप* *गुप्ता* ने कहा कि 1947 में जब देश का धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ तो मोहम्मद अली जिन्ना ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान को मजहबी राष्ट्र घोषित कर दिया जो मुस्लिम वर्ग के लोग जिन्ना के साथ मजहबी राष्ट्र का समर्थन करते हुए पाकिस्तान चले गए और वह जो लोग धर्मनिरपेक्ष देश भारत में रुक गए उनको यहां कोई भी खतरा नहीं है । यह कानून सिर्फ पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर सताए जा रहे हिंदू सिख ईसाई बौद्ध पारसी वर्ग के लिए है ।
मुस्लिम भाइयों को समझने की जरूरत है कि इस देश की माटी में पले बड़े मुस्लिम समाज को जो इस देश की माटी से प्रेम करते उनको किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है ।
विपक्ष इस सी ए ए कानून को तोड़ मरोड़ कर आपके सामने प्रस्तुत कर आपको भ्रमित कर रहा है जिसमें आप देश के विकास की मुख्यधारा से हट जाए । प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी ने इस देश में जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं दी क्या वह इस देश में मुस्लिम वर्ग को नहीं मिली और अगर मिली तो यह हंगामा क्यों बरपा है ।
विपक्ष घबरा गया है कि अगर मोदी जी के साथ मुस्लिम वर्ग भी चला गया तो हम कहीं के नहीं रहेंगे इसीलिए इस कानून के विषय में कांग्रेस जैसी पार्टियां भ्रम पैदा कर आपको डरा व उकसा रही है ।
चौपाल को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष *सुनील बजाज* ने कहा कि अगर हम इस देश में कानून बनाकर धर्म के आधार पर सताए गए शरणार्थियों को देश की मुख्यधारा से जोड़ना चाहते हैं तो विपक्ष को क्या तकलीफ हो रही है वह क्यों हैरान व परेशान है ।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री आकाश शुक्ला की अगुवाई में नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 के पत्रक बांट व मिस्डकॉल करा कर अधिवक्ताओं के बीच संपर्क व संवाद का कार्यक्रम जारी रहा,
जनरल गंज मंडल में मंडल अध्यक्ष श्रीमती संध्या मिश्रा की अगुवाई में घर-घर संपर्क अभियान को गति प्रदान की गयी । युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नवाब सिंह सौरभ तिवारी गोलू बाजपेयी की अगवाई में नेहरू नगर की मार्केट में सीएए पर व्यापारी भाइयों से संपर्क स्थापित किया ।
जिला मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि कल 8 फरवरी को भाजपा के सभी 14 मंडलों में कैंप लगाकर माननीय मोदी जी को इस कानून को बनाने के लिए मिस्डकॉल कराकर बधाई प्रेषित कराई जाएगी और आम जनमानस को इस कानून के विषय में विस्तार से बताया जाएगा ।
जन चौपाल में शमी अंसारी,सलीस बेग,रईस बापू,जावेद आलम,रहनुमा बेगम,अर्शी सुल्तान,अनूप अवस्थी,प्रमोद विश्वकर्मा,संतोष शुक्ला,संतोष गुप्ता,उपेंद्र शुक्ला,कीर्ति कोस्टा वैभव अवस्थी,रुचिर गुप्ताआदि सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम भाई भी उपस्थित रहे ।