जहानाबाद में खाद्य निरीक्षक ने अपनी पूरी टीम के साथ मारा छापा आयोडीन नमक का भरा सैंपल


जहानाबाद फतेहपुर नगर की लालूगंज बाजार में फूड इंस्पेक्टर सी०आई० यादव इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ छापा मारकर बाजार में बिक रहे मिलावटी नमक का सैंपल लिया तथा व्यापारी सुभाष जैन के यहां औचक छापा मारकर नमक का सैंपल लिया इस मौके पर स्थानीय थाना पुलिस व एसडीएम भी दल बल के साथ मौजूद रहे नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आजम मंसूरी ने बताया कि आजकल नमक में अशुद्धता की मात्रा अधिक होने के कारण तथा आयोडीन की मात्रा शून्य होने के कारण बाजार में बिकने वाले नमक का प्रयोग करने से लोगों में विकलांगता जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है उन्होंने सभी को आयोडीन नमक का इस्तेमाल करने की सलाह दी।