कानपुर। सामाजिक कार्यों के लिए देश में अपनी अलग पहचान बनाने वाली संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के तत्वाधान में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर सरसैया घाट स्थित जेल रोड महिला पार्क में संचालित स्कूल में बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस बेदी और उनकी समस्त टीम ने चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । बीएस बेदी ने चंद्र शेखर आजाद के क्रांतिकारी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा चंद्र शेखर आजाद ने सारा जीवन भारत को आजाद कराने के लिए भारत माता को अर्पित कर दिया और लड़ते लड़ते शहीद हो गए। आज के दौर में जरूरत इन महान क्रांतिकारियों के जीवन परिचय से नई पीढ़ी को परिचित कराना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि लोग इन्हें भूलते जा रहे हैं । आज हम अगर आजाद देश में सांस ले रहे हैं तो उसका सारा श्रेय इन क्रांतिकारियों की कुर्बानी को जाता है उन्होंने आगे बताया कि वह जल्द ही इलाहाबाद बमरौली एयरपोर्ट का नाम महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर रखने की मुख्यमंत्री से मांग करेंगे । इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश प्रभारी मनोज मिश्रा प्रतीप सिंह दीपक कपूर अशोक कुमार गुप्ता विजय यादव शालिनी कपूर तथा मीडिया प्रभारी विष्णु गुप्ता उपस्थित रहे।
गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित कर आजाद को दी श्रद्धांजलि