गांव गरीब किसान नौजवान के उन्नति के लिए यह बजट हितकारी---बजाज


 गांव गरीब किसान नौजवान के उन्नति के लिए यह बजट हितकारी साबित होगा जिस तरीके से 5 लाख की इनकम पर टैक्स से मुक्त रखा गया निश्चित तौर पर देश के मध्यमवर्गीय परिवार को राहत पहुंचाने का काम करेगा ।
 किसानों की आय दोगुना करने पर यह तय हो गया किया सरकार किसानों की भलाई के लिए काम कर रही है स्वास्थ्य पर जिस तरीके से इस बजट में टी बी हारेगी भारत जीतेगा 2025 तक भारत के टी बी रोग से मुक्त करने का जो निर्णय इस बजट में लिया गया यह निश्चित तौर पर देश के लिए जनकल्याणकारी बजट है।