सामाज की सेवा कर देश के अच्छे नागरिक होने का गौरव प्राप्त करे स्वयं सेवक- डॉ अभय कुमार
सोनबरसा राज सहरसा --( अरविंद कुमार सिंह )राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक जबतक तन मन धन से आगे नहीं आयेंगे तबतक हमारा पिछड़ा हुआ सामाज आगे नहीं बढेगा, राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों को पढाई के साथ सामाज से जोड़ने का सशक्त माध्यम है, जो समाज की सेवा द्वारा अपने व्यक्तित्व का विकास करना चाहते हैं, वैसे स्वयं सेवकों के लिए स्वर्णिम अवसर है जो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पूरी तन्मंता से सामाज की समस्याओं के सामाधन में आगे की ओर अग्रसर होकर देश की सच्चे नागरिक होने का गौरव प्राप्त करने का। उक्त बातें गुरुवार 6 फरवरी 2020 को एमएचएम काॅलेज के द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय नाथटोला परिसर में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर के उदघाटन उपरांत एनएसएस के विश्वविद्यालय कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को सामाजिक कार्यो एवं राष्ट्र प्रेम के प्रति जागरूक करने के लिए एनएसएस कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है, जिसको 24 सितम्बर 1969 ई० को तात्कालीन शिक्षा मंत्री के द्वारा भारत के 37 विश्वविद्यालयों में 40 हजार विद्यार्थियों के साथ और 1971 ई० में बिहार के 5 विश्वविद्यालयों में पांच हजार तीन सौ विद्यार्थियों के साथ शुरू किया गया था। वहीं एमएचएम काॅलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि करीब 50 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरुआत किया गया था, जो अपने उदेश्यो में सफलता प्राप्त करते आ रहा है। यह कार्यक्रम मानव सेवा करने के लिए प्रेरित करता है। मानव सेवा कर ही हम देश सेवा को सफल कर सकते हैं।
मालूम हो कि आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कुमारी कोमल, आरती कुमारी, सिम्पी कुमारी, चांदनी कुमारी, मंजू कुमारी, कौसर प्रवीण गौरी के द्वारा स्वागत गान एवं एनएसएस लक्ष्य गीत से शुरू किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन एनएसएस के विश्वविद्यालय कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अभय कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी शशिकान्त कुमार, प्रधान लिपिक अरूण कुमार सिंह, मो० इहसान, मुन्ना कुमार, नानटुन पासवन, डॉ ओंकार नाथ मिश्र, डॉ श्याम मोहन मिश्र, डॉ सतीस कुमार दास, डॉ नीतू कुमारी, विवेक कुमार अमर, अवधेश कुमार, राजीव कुमार, डॉ निखिल कुमार, डॉ अर्जुन कुमार, प्राथमिक विद्यालय नाथटोला के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, राजीव कुमार, अरूण कुमार, रंजन कुमार आदि मौजूद थे।
ज्ञात हो कि कार्यक्रम के समाप्ति के बाद छात्र संघ अध्यक्ष कुंदन कुमार, उपाध्यक्ष नेहा कुमारी, रंजीत कुमार, सम्मी कुमार, आरती कुमारी, गौरी कुमारी, प्रेम कुमार सिंह, अभिजीत कुमार, सिट्टू कुमार आदि छात्रों ने एनएसएस के विश्वविद्यालय कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ अभय कुमार को वर्ष 2014 से संचालित एनएसएस शिविर में शामिल छात्र-छात्राओं को प्रणाम पत्र निर्गत करने सम्बन्धी एक विज्ञप्ति शौपा, जिसपर कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ अभय कुमार ने कहा कि ऐसा महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के बीच कोर्डिनेशन नहीं रहने के कारण से हो सकता है, जिसको प्रामस दात्री कमेटी के बैठक में रखा जायेगा, जहां पर निर्णय लिया जायेगा कि लंबित एनएसएस का प्रमाण पत्र कैसे निर्गत किया जाय, जिसकी जानकारी विश्वविद्यालय के द्वारा महाविद्यालय को भेज दी जायेगी।