कानपुर नगर ---मर्तोलिया वेलफेयर जन-कल्याण समिति के तत्वावधान में पहली बार शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में 8 दिवसीय कानपुर उत्सव का आयोजन होंरहा है। उत्सव में प्रातः काल की कथा में सप्तम दिवस पर सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक पं०शिवाकांत जी महाराज के मुखार बिंदु द्वारा भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्म पर प्रसंग करते हुए कथा की अमृत वर्षा की । आज की कथा के प्रारम्भ से पूर्व आज के मुख्य अतिथियों में जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी व एसएसपी अनन्त देव के साथ
गोविंद नंगर विधान सभा से विधायक सुरेंद्र मैथनी ,गोल्डन मैन मनोज सेंगर,एसपी इंटेलिजेंस विजय त्रिपाठी ने व्यास पीठ की आरती उतार कर पूजन किया गया।
आज की कथा में कथा वाचक व्यास जी ने श्रीकृष्ण रुक्मणि विवाह लीला कथा सुनाई ।कानपुर ही नही वरन उत्तर प्रदेश के कोने-कोने आए आये भक्त गणों ने भगवान कान्हा के विवाहोत्सव में प्रांगण में उपस्थित महिलाओं ने घराती व बाराती बनकर बारात निकाल कर बधाईयां व शोहर गाकर भगवत भक्ति में डूब कर जमकर नृत्य किया । इस अवसर पर व्यास जिन कहा कि जो भी भक्त भगवान की विवाह लीला की कथा सुनता या सुनवाता है । उसे भगवान श्री कृष्ण का स्नेही हो जाता है ।
। शाम को आयोजित कार्यक्रम में 20 से अधिक संख्या में नगर अपितु प्रदेश के कोने कोने से आये मॉडल्स ने भारतीय संस्कृति के सुंदर परिधानों रैंप पर वाक कर । देश की कला व संस्कृति संगीत का अनूठे संगम किं सरिता को बहाने के लिए कानपुर उत्सव का आयोजन किया जारहा है । इस अवसर पर मुख्य रूप से विमल सिंह,अभिलाष सिंह,दीपिका कपूर,नौशाद आलम व विजय यादव मौजूद रहे ।
देश की कला व संस्कृति संगीत का अनूठे संगम किं सरिता को बहाने होंरहा कानपुर उत्सव का आयोजन