बांदा :- देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जारी में श्री राम जानकी अनमोल बाजार समिति द्वारा दो दिवसीय दंगल मेला का शुभारंभ हुआ।जिसमें दूरदराज से आये पहलवानों ने अपने दांव पेंच से लोगों का जमकर मनोरंजन किया।
मेला दंगल का उदघाटन मेला अध्यक्ष दलजीत सिंह चंदेल पूर्व प्रधान, जालिम सिंह जारी प्रधान, बउवा सिंह चंदेल, कमलेश अवस्थी, शक्ति सिंह, रंजीत यादव फौजी ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती दंगल का शुभारंभ करते हुये कहा इस प्रकार के आयोजन से दूरदराज में रहने वाले रिश्तेदारों से आपसी मेल मिलाप का मौका मिलता है।
जिससे उनके संबंधों में मजबूती आती है। बाबा पहलवान अयोध्या, जालिम पहलवान राजस्थान, अमित झगडी राजस्थान, राहुल थापा काठमांडू नेपाल, अमित लख्खा दिल्ली, नन्दू मूंगुस, दिनेश पहलवान मूंगुस, शिवविलाश पलरा, आदि पहलवानों ने अपने अपने दांव पेंच आजमाये। जबकि आधा दर्जन से अधिक कुश्तियां बराबर पर छूटी।
इस मौके पर मेला व्यवस्थापक श्रवण कुमार सिंह ने आये हुये सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बबलू तिवारी, चुनुबाद यादव कोटेदार जारी, दिलीप कुमार इत्यादि उपस्थित रहे ।