दलित उत्पीड़न के विरोध में सामाजिक न्याय अधिकार मंच ने सौंपा ज्ञापन।
दैनिक उपदेश टाइम्स
कानपुर। 13 फरवरी को मंगता गांव में दलित बस्ती में सामूहिक तरीके से किए गए हमले में दलितों के उत्पीग्ड़न के विरोध में सामाजिक न्याय अधिकार मंच में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम फोर्थ प्रेम नारायण को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक के नाथ ने बताया कि थाना गजनेर की पुलिस ने जानबूझकर हल्की धाराएं लगाई हैं जिससे अनुच्छेद 14 से लेकर अनुच्छेद 19 तक का खुला उल्लंघन हो रहा है हमारी प्रशासन से मांग है कि अपराध के स्वभाव के अनुसार धाराएं लगाई जानी चाहिए और जो लोग f.i.r. में नामजद हैं उनके विरुद्ध रासुका और देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए तथा पूरे मामले की सीबीआई या मजिस्ट्रेट से जांच कराई जानी चाहिए प्रदर्शन में प्रमुख रूप से लौकी नाथ सोनकर त्रिलोकीनाथ सोनकर घनश्याम एडवोकेट चंद्रसेन आनंद संघमित्र गौतम राहुल अंबेडकर शिवप्रसाद संखवार .मुख्तार .वीरेन्द्र होंडा .वी पी गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।
दलित उत्पीड़न के विरोध में सामाजिक न्याय अधिकार मंच ने सौंपा ज्ञापन