चौकीदारों के साथ बैठक कर जानी उनकी समस्याएं


साढ़ थाना परिसर में हुई बैठक।


चौकीदारों ने लाठी व टॉर्च की मांग की।


भीतरगांव---थाना परिसर साढ़ में आज थानाध्यक्ष देवेंद्र रावत ने थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों की एक अहम बैठक बुलाई थी जिसमे पहुचे चौकीदारों से रूबरू होते हुए थानाध्यक्ष महोदय ने सभी की समस्यायों को सुन उनका जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया।और उनसे गांव की सभी गतिविधियों पर नजर रखने की सलाह देते हुए कहा की क्षेत्र के हर अपराध की छोटी बड़ी सूचना से तत्काल मुझे तत्काल अवगत कराएं जिससे प्रभावी कार्यवाही हो सके।प्रभारी महोदय ने बताया कि चौकीदारो को जल्द ही लाठी टॉर्च और साफा उपलब्ध कराया जाएगा।