बुंदेलखंड क्रांति दल हमीरपुर के तत्वावधान में कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई

जिला हमीरपुर ----बाल्मिक उपवन कुरारा में बुंदेलखंड क्रांति दल हमीरपुर के तत्वावधान में आयोजित कार्यकर्ता बैठक बुंदेलखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल  की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के युवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक बाबू अग्रवाल जी का आगमन हुआ बुंदेलखंड क्रांति दल के सदस्यों ने उनका फूल मालाओं से लादकर हार्दिक अभिनंदन किया बुंदेलखंड क्रांति दल की इस कार्यकर्ता बैठक में आलोक बाबू अग्रवाल ने युवाओं में बुंदेलखंड राज्य निर्माण संघर्ष के लिए जोश भरा उन्होंने कहा बुंदेलखंड राज्य निर्माण होगा तभी बुंदेलखंड के लोगों को उनका हक मिल सकेगा बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में बुंदेलखंड क्रांति दल के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र पांडे ने सर्वसम्मति से कुरारा ब्लाक अध्यक्ष पद पर अनिरुद्ध कुमार पांडे जी का मनोनयन घोषित किया व जिला कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक सिंह के नाम की घोषणा की इस मौके पर जिला महासचिव अभिनव तिवारी राजेश माथुर सीपू सिंह ऑल इंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार विद्यार्थी रंजीत कुमार कुरारा नगर अध्यक्ष जग भान श्रीवास कुरारा प्रदीप कुमार यादव जयप्रकाश भीमराव अभिषेक शुक्ला अरविंद कुमार सिंह मूलचंद्र विश्वकर्मा सत्तार बेग मिर्जा जी जय हिंद सृजन मिश्रा जी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक में जिला अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल ने कहा बुंदेलखंड क्रांति दल गांव गांव में युवाओं की एक सशक्त टीम तैयार करेगा जिससे बुंदेलखंड राज्य निर्माण की आवाज बुलंद हो सके और सरकार को मजबूरी में आकर बुंदेलखंड राज्य की घोषणा करनी पड़े बुंदेलखंड क्रांति दल का अंतिम लक्ष्य बुंदेलखंड राज्य निर्माण ही है जिससे बुंदेलखंड के लोगों को उनका हक मिल सके।