कानपुर --बर्रा दो छेदी सिंह का पुरवा मकान नंबर 11 ई के खाली मकान क़ो देखकर चोरों द्वारा 5 कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखी चार अलमारियों के ताला तोड़कर लगभग 40 लाख के जेवर 35 हजार नगद रुपए एवं लैपटॉप साड़ी कपड़े और सभी ले गए गए। सूत्रों के अनुसार घटनास्थल वाला मकान के मकान मालिक आर के बर्मा की पुत्री कुमारी सोनी का विवाह श्री गणेश गेस्ट हाउस में था सारे रिश्ते नाते दार गेस्ट हाउस में थे तभी मौका पाकर मकान के ऊपर खंड में कैलाश वर्मा पेशकार एसडीएम नरवल मैं है यह ऊपर खंड में रहते हैं इनके कमरे से तीन लाख के जेवर एवं ₹5000 नगद गया है नीचे खंड में में आरके वर्मा रहते हैं उन्होंने बताया 10 लाख के जेवर उनकी बहन शोभा वर्मा के थे 30 लाख के जेवर उन्होंने अपने लड़के की शादी के लिए बनवाए थे एवं 35000 नगर था वह सब ले गए मौके पर बर्रा थाना इंचार्ज एवं सीओ गोविंद नगर नगर गोविंद नगर पहुंचे और जांच कर घटना का शीघ्र्र खुलासा करने की बात कहीं
बर्रा 2 छेदी सिंह का पुरवा में 40 लाख की चोरी