बायोलॉजी क्लास इंस्टीट्यूट ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मनित

 कानपुर---बायोलॉजी क्लास इंस्टीट्यूट ने छात्र-छात्राओं को किया समानित ।  कानपुर बर्रा स्थित राम जानकी मंदिर के पास  बायोलॉजी क्लास इंस्टीट्यूट में आज बीएससी ,हाई स्कूल,और इंटरमीडिएट के  बच्चों को संजय गौड़ ने समान्नित किया।इस दौरान संजय गौड़ ने बताया कि बच्चों का उत्सव बढ़ाने के लिये ये कार्यक्रम किया गया है,और उसके बाद कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया । फिर वही सम्मनित किये गए छात्र-छात्रओं में साझी सिंह, नीता मौर्या, कोमल गुप्ता,यशी गुप्ता,सोनू,प्रियांशू, फरहान, पीयूष,निखिल,मोहित आदि रहे।कार्यक्रम में पवन श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, विवेक कुमार,प्रशांत कुमार,राजेश तिवारी,दिनेश शुकला,अंकुर,सुभाष मिश्रा, वी.के  पांडेय,आकाश शर्मा आदि लोंग उपस्थित रहे।