अखिल भारतीय चौरसिया महासभा चौरसिया समाज द्वारा 8वां सम्मेलन परिचय समारोह व सामूहिक विवाह 9 फरवरी को होगा संपन्न


वाराणसी :-(   संतोष कुमार सिंह ) वाराणसी में लक्सा स्थित एक होटल में 7 फरवरी शुक्रवार शाम चौरसिया समाज के पदाधिकारी सुधीर कुमार चौरसिया मुन्ना व  टी एन चौरसिया पत्रकार वार्ता कर पत्रकारों को बताया की यह हमारे चौरसिया समाज का आठवां परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह 9 फरवरी को वाराणसी के चौकाघाट स्थित संकुलन में संपन्न होगा। 


  जिसमें 9 फरवरी को 10:बजे सुबह कार्यक्रम का शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम से शुरू होगा।  कार्यक्रम का उद्घाटन पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े दीपक चौरसिया एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरू किया जाएगा।  इस कार्यक्रम में चौरसिया समाज के सिक्किम प्रदेश के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया होंगे पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से बाबूलाल चौरसिया अजय चौरसिया प्रीति चौरसिया प्रतिभा चौरसिया रेखा चौरसिया सहित दर्जनों चौरसिया समाज के सदस्य गण कार्यक्रम का संपन्न कराने में योगदान करेंगे।