कानपुर --अखिल भारतीय पाल महासभा शाखा कानपुर अहिल्याबाई होल्कर शिक्षा एवं समाजोत्थान संस्थान के तत्वाधान में विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी डॉक्टर चिरंजीलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज किदवई नगर में पाल महासम्मेलन संपन्न हुआ। पाल महासभा के सम्मेलन में भारत वर्ष के कोने कोने से लगभग 1500 लोगों ने शिरकत की जिसमें राजनेता, इंजीनियर, डॉक्टर , समाजसेवी, विभिन्न पाल समाज संगठनों के पदाधिकारी सभी राष्ट्रीय प्रदेशिक दलों के मंत्री सांसद ,विधायक ,पार्षद, प्रधान ,जिला पंचायत सदस्यो ,ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम के दौरान 250 मेधावी छात्र एवं छात्राओं 10 खिलाड़ियों दो समाजसेवी को पुरस्कृत किया गया एवं यूपी बोर्ड के सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले 10 विद्यार्थियों अविनाश पाल सी बी एस ई से कक्षा 10 कुमारी अंशिका पाल कक्षा 12, कुमारी शगुन पाल, जूडो राहुल कुमार सिंह ,कुमारी मनु पाल ,राम सिंह पाल ,अंश पाल, कुमारी अनमोल पाल ,सत्यपाल 19 वीं रैंक रैंक प्राप्त मेधावी को गोल्ड मेडल प्प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महादेव जानकर पूर्व कैबिनेट मंत्री महाराज सरकार पूर्व सांसद राजाराम पाल ,विधायक राजकुमार पाल ,सुरेश पाल प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती संपत पाल संस्थापक अध्यक्ष जगदीश पाल अध्यक्ष रामकृपाल पाल युवा अध्यक्ष सियाराम पाल होली लाल पाल पूर्व प्रवक्ता भजनलाल पाल महामंत्री बजे प्रताप सिंह सिंह पाल विधायक इंद्रपाल सिंह अजीत पाल सिंह राकेश पाल श्रीकांत पाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट के आर कॉल बी एन पाल पाल सूबेदार पाल अंबिका प्रसाद पाल राजकुमार पर अनिल कुमार उदयपुर दिलीप राजपाल उमाकांत पाल एडवोकेट .देवनारायण पाल एडवोकेट एवम तेजबहादुर पाल एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।
अखिल भारती पाल समाज का महासम्मेलन संपन्न हुआ