>अब ग्रामीणों को भी जन औषधि केन्द्र का लाभ मिलेगा-सावित्री सिंह


 


मोहनलालगंज(   रोहित दीक्षित लखनऊ )
 स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बजट अहम होता है। क्योंकि इलाज हर व्यक्ति को चाहिए। जब प्रदेश को बजट अधिक मिलेगा तभी स्वास्थ्य सेवांए अच्छी होंगी। सरकार द्वारा एक लाख की आबादी में जन औषधि केंद्र खोलने की अच्छी पहल है। यूपी में करीब 822 और जन औषधि केंद्र खोलने जा रही है। अभी 900 स्टोर हैं। ब्लॉक स्तर पर स्टोर खुलने से ग्रामीणों को इसका फायदा मिलेगा। इस जन औषधि केंद्रों में मरीजों को 60 प्रतिशत तक कम कीमत पर दवाएं मिल रही हैं। यूपी में हर जिले में जन औषधि केंद्र बनने से कम दामों में जैनरिक दवाएं मिलेंगी। इस पहल से सबसे ज्यादा स्वास्थ्य लाभ महिलाओं को ही मिलेगा। यूपी के मरीजों को सस्ती दवाओं का तोहफा मिले।