आपसी विवाद मे फरसे चले  

 सहरसा --(   अरविंद कुमार सिंह )सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर थाना मुख्यालय से महज आधा किलो मीटर की दूरी पर स्थित सैनी टोला में जबरन रात्रि में घर निर्माण करा रहे को रोकने गए शिवनारायण बढ़ई पिता स्वर्गीय दशरथ बढ़ई ने जैसे ही अपने पत्नी मणी देवी के साथ घर निर्माण को रोकने गई कि आकाशवाणी फायरिंग कर डराया । जब पुनः घर निर्माण पर रोक लगाने लगा तो तेज धारदार हथियार फोरसा से वार कर मणी देवी को घायल कर दिया । घायल स्थिति में जब थाना पर गया तो सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष  या फिर किसी अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घायल की आवाज पर कोई उत्तर नहीं दिया। उक्त घटना लगभग 11 बजे रात्रि की है। फलस्वरूप घायल को सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल ईलाज के लिए गए, जहाँ फस्ट एड के बाद सहरसा जिला अस्पताल रेफर डाक्टर ने कर दिया है, जहाँ घायल की उपचार हो रही है। 
मालुम हो कि उक्त घटना की जानकारी घायल महिला की पति शिवनारायण बढ़ई ने एक आवेदन दे सहरसा जिला आरक्षिअधिक्षक को देकर न्याय की गुहार लगाया है। 
ज्ञात हो कि पिड़ित शिवनारायण बढ़ई का कहना है कि उक्त जमीन मेरा अपना है जो दखल कब्जा में है। जब कि विशाखा देवी पति स्व० मिथिलेश यादब, मणिष यादव पिता स्व० रामस्वरूप यादव, ग्राम सैनी टोला वार्ड क्रमांक 15 नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर, जिला सहरसा एवं अन्य 25 शहरी अपराधियों के साथ बल पूर्वक रात्रि में हथियारों से लैस होकर पक्की घर का निर्माण करवाने लगा यह कहते हुए कि यह मेरा जमीन है। फलस्वरूप रोकने पर विवाद हुआ है।