आईआईटी कानपुर व ला ट्रोब युनीवर्सिटी ने किया रिसर्च एकेडमी का शुभारम्भ



कानपुर। भारतीय प्रोधागिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर तथा ला ट्रोब युनीवर्सिटी द्वारा रिसर्च एकेडमी का शुभारंभ किया गया, इससे दोनो संगठनो
की शोध क्षमताओं को बढावा मिलेगा और यह ला ट्रोब आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों को एकजुट कर वैविश्वक सम्मान प्राप्त शोध केंद्र बनायेगा। एकेडमी का लक्ष्य सामाजिक ,  सामुदायिक, स्वास्थ्य और तकनीकी चुनौतियों का समाधान देना है। इस दोरान आयोजित कार्यक्रम में जाॅन ब्रम्बी एओ ने कहा कि रिसर्च एकेडमी से दोने संगठनो में वैश्विक समस्याये दूर होगी। आईआईटी कानपुर के साथ इस रिसर्च एकेडमी का शुभारंभ कर हम बहुत खुश है। इससे स्वास्थ्य, खाध और जल सरुक्षा, शहरी नियोजन और पिरवाहन की चुनौतियो जैसी तमाम समस्याएं दूस करने में मदद मिलेगी। आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो0 अभय करंदीकर ने कहा कि इस रिसर्च एकेडमी में हमारी साक्षा प्रतिबद्धाएं दिखेंगी, हमे विश्वास है कि यह साझेदारी अत्यंत महत्वूर्ण क्षेत्रों में शोध के लिए अधिक से अधिक अंतर्राष्ट्रीय शोध सहयोग का ब्लूप्रिंट होगा। वहीं डा0 वेंकट रंगन ने कहा चांसलर एएमएमए के नेतृत्व से प्रेरित अमृता का मिशन विधार्थियों को अजीवन शिक्षा का ज्ञान देना है। प्रो0 कंदीकर ने कहा ला ट्रोब ने आज अमृता विश्वविधालय के साथ एक सहमति करार पर भी हस्ताक्षर किये है।