आई ए यस मे देश मे उन्नीसवी रैंक प्राप्त करने पर पाल समाज ने श्रद्धा पाल का सम्मान किया

 कानपुर -:आई ए एस मे उन्नीसवी रैंक प्राप्त करने पर अखिल भारतीय पाल महासभा ने श्रीराम आस्था गेस्ट हॉउस बर्रा मे नागरिक अभिनन्दन करके श्रद्धा पाल का सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । पाल समाज के सैकडो बुद्दिजीवियों द्वारा श्रद्धा पाल व उनकी माता श्रीमती सियादुलारी पाल और पिता रमेशचंद्र पाल का भी स्वागत व सम्मान किया गया । सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये सियाराम पाल एडवोकेट ने कहा की पाल समाज को श्रद्धा पाल पर गर्व है जिन्होंने पूरे पाल समाज का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है । सम्मान समारोह मे प्रमुख रूप से उमाकांत पाल एडवोकेट .जगदीश पाल .राम कृपाल पाल .ललित पाल .नंदलाल पाल .बलबीर पाल .अरविंद पाल .मेवालाल पाल .होरीलाल पाल और तेज बहादुर पाल एडवोकेट सहित सैकडो लोग मौजूद थे