कानपुर --राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर की बैठक
जीएनके इंटर कॉलेज सिविल लाइंस कानपुर हुई, जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सभी घटक संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य भारी संख्या में प्रतिभाग करने पहुंचे बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी द्वारा किया गया एवं बैठक का संचालन घटक संगठन माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के घटक द्वारा किया गया ।संगठन के संघर्ष की रूपरेखा है इंजीनियर श्री एन दिवेदी ने बताई। जिसमें 11 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए और सभा में उपस्थित सभी संगठनों के पदाधिकारियों सदस्यों की सहमति से 11 प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हुए। बैठक में आए सभी घटक संगठनों के अध्यक्ष और मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों की जो ज्वलंत समस्याएं हैं, उनको परिषद को अवगत कराया और उनके निस्तारण की मांग की जिस पर परिषद के अध्यक्ष द्वारा सभी घटको के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि परिषद उनके द्वार पर जाकर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेगी, वह जिलाधिकारी स्तर की वह मंडलायुक्त स्तर की किसी भी स्तर की हो विभागीय अधिकारियों की स्तर की हो से समय निस्तारित कराया जाएगा। बैठक में परिषद के स्थापना दिवस जो कि 26 फरवरी 2020 को है उक्त दिवस को बहुत ही भव्य रूप से मनाए जाने का निर्णय परिषद द्वारा द्वारा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से इंजीनियर ए एन द्विवेदी , हरीश श्रीवास्तव और मिश्रा, मंजू रानी कुशवाहा ,प्रत्यूष द्विवेदी , डॉक्टर आलोक सिंह यादव, राजेश पाल, राजकरण सिंह, मनोज झा, इंजीनियर कोमल सिंह ,अजीत निगम ,पारसनाथ ,अटल बिहारी पाल मौजूद रहे।