कानपुर देहात - सरवनखेडा दिया तले अन्धेरा चन्द किमी पर कानपुर देहात के जिलाधिकारी का कर्यालय व आवास है लेकिन फिर भी बेपरवाह योगी सरकार की खुल गई पोल एक तरफ सरकार गढ्डा मुक्त अभियान चला रही है और करोडो रूपये पानी की तरह बहाया जा रहा है लेकिन यहां सडक के हाल तो एेसे है कि सडक मे गढढे या गढ्ढो मे सडक जबकि यह मुख्यालय कि मुख्य मार्ग है यहां से हजारो लोग निकलते है यहां से आला अफसर भी प्रतिदिन गुजरते है लेकिन किसी को क्या फिक्र वो तो लग्जरी वाहन से चलते है लेकिन आम आदमी त्रस्त है यहां से जिला अस्पताल के लिए भी मुख्य मार्ग है प्रतिदिन एम्बुलेस जच्चा बच्चा लेके जाती है लेकिन किसी को क्या फिक्र क्यों कि जब चुनाव आयेगा तो लोगो फिर झूठे वादे करके वोट ले लिया जायेगा वहां स्थानीय लोगो का कहना है सालो से ये सडक नही बनी है और इसके लिए भाषण बाजी बहुत होती है मुख्यमत्रीं भी गढ्ढा मुक्त अभियान चलाते है लेकिन सरकार के वादे हवा हवाई दिखाई दे रहे है किसी को कोई फिक्र ही नही
*गढ्ढा मुक्त योजना पहुंची गढ्ढा मे* *केवल कागजो मे हो रहा खेल*
नबीपुर से लेकर गजनेर और रायपुर से गजनेर मार्ग के किनारे गढ्ढे हादसे की दावत दे रहे हैं यह सडक मार्ग रायपुर व नबीपुर मार्ग सभी जगह लगभग पूर्णतया जर्जर हो चुका है आये दिन कोई न कोई स्कूली वाहन सवारी वाहन खराब होकर रोड पर खडा रहता है वहीं ओवर लोड वाहनो की लाईन लगी रहती है टोल का भी नुकसान हो रहा है लेकिन अपना काम बनता भाड मे जाये जनता उसी के अनुशार सब अपना अपना काम मे मस्त है किसी को क्या जनता क्या वोटर जबकि केन्द्र से लगाकर विधानसभा तक भाजपा की सरकार है गढ्ढा मुक्त मुहिम भी चली लेकिन सब धरी की धरी रह गयी वहीं कुछ जगह तो न सडक कुआं बन गयी जिसमे वाहन का निचला हिस्सा जमीन पर ऱख जाता है वहीं क्षेत्रीय लोगो मे रोष ब्याप्त है कई बार लोगो ने इसका विरोध भी जताया है लेकिन नतीजा शून्य ही रहा है सभी लोगो ने प्रशासन व सरकार से अपील की है सडक को जल्द ही ठीक करीयें जिससे लोगो को आने जाने मे राहत मिल सके क्या किसी बडे हादसे का इन्तजार है या यूं ही कागजो मे खाना पूर्ति होती रहेगी गजनेर ब्यापार मण्डल अध्य्क्ष रामचन्द्र अग्रवाल , महा मंत्री सुरेश सिंह चौहान, विमलेश कुशवाहा, शिवा गुप्ता उपाध्यक्ष , जिला पंचायत प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान , गजनेर प्रधान प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह, समीम मंसूरी , आदि लोगो ने बताया सड़क के हाल बहुत ही जर्जर है कई बार लिखित शिकायत और मीडिया के माध्यम से बताया गया लेकिन हालात जस के तस है।
योगी सरकार के गढढा मुक्त सड़को की खुली पोल