व्यापार बचाओ  रथ यात्रा  भरूवा सुमेरपुर पहुंचा व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया  

         महानगर-----राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन द्वारा चलाया जा रहा व्यापार बचाओ रथ यात्रा आज भरुआ सुमेरपुर पहुंची। जहां पर भरूवा सुमेरपुर के हजारों व्यापारियों द्वारा रथ का स्वागत किया एवं एक बैठक भी की गई इसमें निर्णय लिया गया सभी व्यापारी भाई ऑनलाइन व्यापार का विरोध करेंगे और सरकार से मांग करेंगे ऑनलाइन व्यापार और रोक लगाएं और छोटे व्यापारियों को अपने परिवार चलाने हैं व्यापार बचा सके समय पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया नहीं दिया तो सभी व्यापारी भाई अपनी आगे की रणनीति बनाकर विरोध प्रकट करेंगे मैं प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष आलोक बाबू अग्रवाल द्वारा बताया गया कि सरकार से कई बार मांग की गई छोटे दुकानदारों को अपने व्यापार चलाने एवं परिवार पालने में काफी समस्याएं हो रही है ऑनलाइन के कारण कारण हो रही है ऑनलाइन के कारण कारण छोटे दुकानदारों की दुकानदारी खत्म हो रही है पल सरकार ने ने अभी तक इस तरह कोई ध्यान नहीं दिया है जिससे मजबूर होकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन द्वारा रथ यात्रा का आयोजन कानपुर से प्रारंभ किया गया था कानपुर कन्नौज फर्रुखाबाद इटावा जालौन आज होते हुए घर पहुंचा यहां पर व्यापारियों ने पूर्ण रूप अपना समर्थन दिया है कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता महिला संगठन शालिनी सिंह प्रदेश अध्यक्ष आलोक बाबू अग्रवाल आलोक बाबू अग्रवाल, रविकांत ,बृजेश ,बादल ,दीप मिश्रा बाल जी पांडे, पप्पू शिवहरे ,रवि शिवहरे, महेश , राजेश ,आदि हजारों की संख्या में भरवा सुमेरपुर के व्यापारी उपस्थित थे।