हरिहरपुर /तमकुहीराज:- आज के समय में भी कुछ ऐसे व्यक्ति इस संसार में मौजूद हैं जो बिना किसी स्वार्थ व लालच के अपनी संपत्ति का पैसा सामाजिक कार्य में खर्च करने में हमेशा आगे रहते हैं चाहे वो किसी भी धर्म के लोग हो किसी भी धर्म का कार्य हो चाहे ओ धार्मिक कार्य हो या फिर सामाजिक कार्य हो या किसी गरीब की शादी में मदद करना हो इन सब कार्यो में हमेशा ये तत्पर रहते हैं इन सब सामाजिक कार्यो को करने वाले व्यक्ति मुनीर अहमद जी हैं
तमकुहीराज तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा हरिहरपुर में बहुत लंबे चौडा कब्रिस्तान हैं जो की 7 एकड़ की भूमि में स्थित हैं। यहाँ पर काफी संख्या में मुस्लिम विरादरी हैं और जब भी किसी का इंतकाल होता है तो उसको दफन करने के लिए इसमें फैले हुए झाड़ियों को पहले साफ करना पड़ता है तब जाकर कहि उस व्यक्ति को मिट्टी दी जाती है ये परेशानी कई वर्षों से यहाँ की जनता को हो रहा है लेकिन उसके बावजूद भी इस कब्रिस्तान को सुंदरीकरण तो छोड़िए यहाँ के जनप्रतिनिधि भी आज तक कभी भी इसकी सुधि नही ली और ना ही कभी उनको इसका साफ सफाई का भी ध्यान नहीं आया ताकि कम से कम इसका साफ सफाई भी करा दे लेकिन इन जनप्रतिनिधि को तो बस यहाँ की जनता के वोट से ही मतलब होता है इन लोगो को हो रहे परेशानी से इनका कोई लेना देना नही है।
लेकिन इस ग्राम सभा के युवा समाज सेवी मुनीर अहमद जी ने इस कब्रिस्तान को सुंदरीकरण अपने खर्चे से करवाने का बीड़ा उठाया है।जिसमे कम कम से इस कब्रिस्तान का सुंदरीकरण कराने में 15 से 20 लाख रुपये का खर्च है।
इस कब्रिस्तान को सफाई से लेकर इसके बीचो बीच इंटरलॉकिंग होनी है उसके दोनो बगल में फूल पति और चारो तरफ लाइट भी लगाना हैं।मुनीर अहमद जी के इस कार्य को शुरू करा दिया गया है और इनके लिए हर तरफ इनके कार्यो को लेकर तारीफ किया जा रहा है।
आपको बता दे हर वर्ष किसी भी पर्व हो या त्योहार के अवसर पर हर व्यक्ति से मिलना और उनका खैर पूछना नही भूलते हैं और उनको किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत रहता हैं तो उस व्यक्ति की तत्काल मदद करते हैं ताकि उसको पर्व मनाने में कोई व्यवधान न रहे
गरीबों की सेवा करना ये अपना धर्म समझते हैं और जिनका कोई नही होता हैं उसके लिए मुनीर अहमद हमेशा हर कदम पे खड़े रहते हैं।
यहाँ पर इनके साथ लियाकत खान,सहबुल शेख,वाजिद अली,बबलू,सलाउद्दीन, मुनीर देवान,मैनुद्दीन साह, नसरुद्दीन साह, शैलेश बाबू,राकेश चौहान, हरिकेश प्रसाद,बन्टी, फिरोज अहमद (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) सनिर शेख ,मुमताज, राजु,पंचमी,भोला, इत्यादि लोग मौजूद रहे।