वार्षिक कीडा प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन 


 कानपुर --(   आकाश मिश्रा   )              किदवई नगर स्थित महिला महाविद्यालय में क्रीड़ा विभाग द्वारा वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साउथ अपणा गुप्ता द्वारा गुब्बारे वाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके उपरांत छात्राओं द्वारा 9 साल तक की गई की तक की गई की गई । महिला महाविद्यालय की प्राचार्य कहां की छात्राओं का उल्लास वर्धन करते हुए खेल जीवन में उच्च आदर्शों का निर्माण करते हैं एवं उच्च सिद्धांतों पर कायम रहना सिखाते हैं इससे विद्यार्थियों में शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है । अतः हां और जीत से कट्टा अथवा अहंकार का भाव उत्पन्न नहीं होना चाहिए कीड़ा कीड़ा विभाग की विभाग की विभागीय अध्यक्ष डॉ दीपाली निगम कीड़ा क्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्युत दिवस 16/12 /2019 से 31 /12/ 2019 विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया था जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर चढ़कर बढ़ चढ़कर चढ़कर चढ़कर भाग लिया विजय छात्राओं को अतिथियों द्वारा घोषित किया गया किया गया कार्यक्रम का संचालन कीड़ा समिति के सदस्य डॉ प्रज्ञा श्रीवास्तव द्वारा किया गया।