कानपुर--उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षणेत्तर संयुक्त संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल जिला विद्यालय निरीक्षक से मिल कर जनपद में व्याप्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई । मुख्य समस्याओं में बीपीएमजी इंटर कॉलेज का प्रकरण, नगर कमेटी इंटर कॉलेज, जे पी आर एन इंटर कालेज मे जी पी एफ आवंटन का प्रकरण, तमाम विद्यालयों में लंबित पदोन्नतिया शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का एसीपी से संबंधित मामलों समेत तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने भरोसा दिलाया कि उनके कार्यालय स्तर से जो भी शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्याएं लम्बित है उनका समय से निस्तारित कराई जाएगी । प्रतिनिधि मंडल मे मोर्चे के प्रधान संयोजक प्रेम मोहन मिश्रा जी संयोजक कुलदीप यादव हरिश्चंद्र दीक्षित विजय सिंह यादव राजेश श्रीवास्तव अखिलेश यादव रविकांत द्विवेदी आदि तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।