कानपुर --____
आज के आधुनिक युग में जहां एक तरफ युवा तरुणाई पर संवेदनहीन होने का प्रश्न चिन्ह लगता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ मनमोहन सिंह,रजविंदर कौर जो इस तकाज़े को गलत साबित करते हैं। कुछ ऐसी ही पहल की *ठाकुर दलीप सिंह जी की* *प्रेरणा से*फ्री विद्यादान क्लास* कानपुर में रजविन्दर कौर मनमोहन सिंह (पैराशूट कर्मी) ने जो कि दादा नगर पुलन पर पिछले ढाही साल से कबाड़ बीनने वाले 300 बच्चों को फ्री विद्यादान ,सिलाई,संगीत(प.विनोद कुमार द्विवेदी),कम्प्यूटर,योगा,की शिक्षा दे रहें हैं इसके साथ ही इनकी हर जरूरत को पूरा करतें हैं ।
आज 26 जनवरी को *पुलिस अधीझक दक्षिण अपर्णा गुप्ता जी* द्वारा झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत कि तत्पश्चात इन स्लम एरिया के बच्चों द्वारा देश भक्ति लघु नाटक कर मलेरकोटला के शहीदों(हीरा सिंह,वरियाम सिंह) को नमन कर याद किया व माँ तुझे सलाम,देश रंगीला,आदि देश भक्ति गीतों पर उपस्थित जनसमूह ने तिरंगामय कर अपने आपको भी नाचने पर रोक नही सके।
इस मौके पर गुरविंदर सिंह छाबड़ा,बलजीत कौर,मिल्ली मिश्रा,मथुरा सिंह,मनप्रीत सिंह,अंजलि वर्मा,सोना वर्मा ,राहुलद्विवेदी,गुँजन शर्मा ओम प्रकाश पांडेय,सुरिंदर सिंह एडवोकेट ,अंकित गुप्ताआदि उपस्थित थे।