कानपुर---कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में ठंड के प्रकोप से पीड़ित स्कूल बच्चे गरीब एवं आश्चर्य हीन लोगों के हित अपर जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। नगर अध्यक्ष ने कहां की ठंड से हो रही मौतों पीड़ित स्कूल बच्चे गरीबों एवं आश्रय हीन लोगों के लिए चिंता सता रही है ।कानपुर में ठंड व शीत लहरी से जहां आम जनमानस पीड़ित है वही बच्चों पर इसका सबसे अधिक प्रकोप है ।और इतनी ठंड में घर-घर बच्चे बीमार पड़े हैं ।नर्सरी से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए सीतावकाश की घोषणा करने का कष्ट करें ताकि ठंडक से बच्चों को बचाया जा सके ।कानपुर में गरीबों की एक बड़ी आबादी फुटपाथ पर रात गुजारती है जिसके पास इस ठंड से बचाव के लिए कोई साधन नहीं है । सरकार व प्रशासन की ओर से प्रतिवर्ष सर्दी से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव जलाए जाते हैं जो इस बार पर्याप्त नहीं है । हम भी आपसे आग्रह करती है कि उक्त गरीबों के हित में इस ठंड से बचाव हेतु पहले से ही चिन्हित स्थानों पर तत्काल अलाव जलाने के साथ कम बोलो की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । पूर्व की सरकारों द्वारा गरीब लोगों के लिए कानपुर में बड़ी संख्या में रैन बसेरे का निर्माण कराया गया है । जिसमें आश्रय हीन लोग निशुल्क रात्रि विश्राम करते हैं। वर्तमान समय में ऐसे सभी रैन बसेरों में जो खासतौर पर आसीन लोगों के लिए है । उन सभी पर दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और उन्हें व्यवसायिक रूप से उपयोग में ला रहे हैं जो कतई उचित नहीं है । ऐसे में कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी का आपसे आग्रह है कि शहर के सभी रैन बसेरों से वंचित तत्वों का अवैध कब्जा हटाया जाए तथा पूर्व की भांति उसमें जरूरतमंद को रहने की व्यवस्था की जाए।
ठंड के प्रकोप से पीड़ित स्कूल बच्चे गरीबों के बचाव के लिए कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा