बांदा-----(अनिल सिंह गौतम ) पुलिस का मानवीय चेहरा भी होता है यदि वास्तव में जनता का सेवक हो। मामला जसपुरा थाना परिसर का है। जहां पर पुलिस अधीक्षक सिद्धांर्थ शंकर मीणा के दिशा निर्देश अनुसार जसपुरा थाना प्रभारी आलोक सिंह द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य हमेशा बढ़ते कदम की तरह रहा है। आज जसपुरा थाना में फरियादी फरियाद लेकर थाने पर आये थे। थाने में प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने उनकी फरियाद सुनी तभी उनकी नजर वहीं खड़े बच्चे पर पड़ी जो फरियादियों के साथ आया था। थाना प्रभारी आलोक सिंह ने देखा कि फरियादियों के बच्चे ठंड से कांप रहे हैं। तभी थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बच्चों को दुकान से अपने पैसे से गर्म कपड़े मंगवा कर पहनाए और कहा की जो भी मदद हो हर संभव मदद की जाएगी । जसपुरा थाना प्रभारी आलोक सिंह का यह सराहनीय कार्य देखकर फरियादियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जसपुरा थाना प्रभारी आलोक सिंह द्वारा आए दिन गरीबों के लिए कुछ ना कुछ किया जाता है। कभी गरीबों को सड़कों पर चाय पिलाते हैं। तो कभी गुड मॉर्निंग वॉक पर बच्चों को टॉफी खिलाते हैं कभी ठंड से कांप रहे बुजुर्गों को कंबल देते हैं आज फरियादियों के ही बच्चों को गर्म कपड़े पहनाए जसपुरा थाना प्रभारी का यह सराहनीय कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। यदि ऐसे ही अधिकारी जनता से जुड़ेंगे तो पुलिस और जनता के बीच संवाद बढ़ेगा और अपराध में कमी आएगी।
थाना प्रभारी का सराहनीय कार्य फरियादियों के बच्चों को पहनाया गर्म कपड़े