स्व राजेन्द्र शास्त्री स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का आज से होगा आगाज

 


 



लक्ष्मीपुर बाबू:/तमकुहीराज:- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 9 जनवरी से  लक्ष्मीपुर के ग्राउंड पे इन मैचों का खेल का शुभारंभ होगा इसके लिए आज कमेटी के सदस्यों के द्वारा इस पर विचार विमर्श किया गया इस आयोजन में काफी दूर दूर की और फुटबाल के बेहतरीन टीमें हिस्सा ले रही हैं ।
कार्यक्रम के संयोजक व शिक्षक विनय कुमार कुशवाहा जी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि
आज दिन बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा है फुटबाल  का पहला रोचक मैच बड़ा ही टक्कर का होने वाला है। स्व. राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री जी के स्मृति में जनता इंटर कालेज लक्ष्मीपुर बाबू के खेल मैदान पर पहला मुकाबला  गोरखपुर, बनाम सिवान से होगा जिसके मुख्य अतिथि-
जगदीश मिश्र उर्फ"बाल्टी बाबा जी"(चेयरमैन एग्रो कारपोरेशन उत्तर प्रदेश)
और विशिष्ट अतिथि के रूप में हरेन्द्र कुमार मिश्र जी थानाध्यक्ष-पटहेरवा व सत्यम शुक्ल जी छात्र-संघ अध्यक्ष,फाजिलनगर  व उपेन्द्र गुप्ता जी(प्रधानपति,गंगुआ) इस पहले उद्घाटन मैच के अतिथि रहेंगे दर्शकों से अनुरोध है कि वे समय से पहुंच कर अपना जगह ले क्यो की इस ग्राउण्ड पर काफी ज्यादा संख्या में दर्शकों की पहुचने की उम्मीद है।