स्मृति दिवस को समर्थी दिवस के रूप मे मनाया गया  

                                बी के बृजकुमार रनिया कानपुर देहात        --_____             ब्रह्मकुमारीज के स्थानीय सेवाकेंद्र रनिया कानपुर देहात मे ब्रह्म बाबा के स्मृति दिवस को समर्थी दिवस के रूप मे मनाया गया । वक्ताओं ने ब्रह्म बाबा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये बताया की परमपिता परमात्मा शिव ही समस्त आत्माओ के पिता है जो संगम युग मे ब्रह्म बाबा के तन मे आकर कलुषित हो चुकी सृष्टि को पुनः पावन बनाकर सत्युगी स्वर्ग की स्थापना करते है । आज लोग नाना प्रकार की बीमारियों से ग्रसित है .अवसाद ग्रस्त है । सहजराजयोग के अभ्यास से हम इन बीमारियों से बच सकते है । सहजराजयोग के अभ्यास से मन निर्मल पावन बना रहता है जिससे व्यक्ति सांसारिक कार्यो को करता हुआ अपना मन व चित्त एक परमपिता परमात्मा शिव मे लगाये रहता है .जिससे उसके अंदर मंशा वाचा .कर्मणा कोई पाप नही हो पाता है ।