सीएए/एनआरसी के समर्थन में बीजेपी/आर एस एस की मुहिम से होशियार रहने को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने चलाया जागरुकता अभियान

कानपुर---सीएए/एनआरसी के समर्थन में बीजेपी/आर एस एस की मुहिम से होशियार रहने को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने चलाया जागरुकता अभियान।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी दादा मियाँ चौराहा पहुचें जहां क्षेत्र के नागरिकों व व्यापारियों को बताया गया कि बीजेपी के सीएए व एनआरसी के समर्थन मे चल रही मोबाईल मिस काल करने के हथकंडे अपना रही है घरो मे महिलाओं को भेजा जा रहा है और उन्हें बरगलाकर मिस काल करायी जा रही है उनकी यह दिखाने की कोशिश है कि सभी वर्ग के लोग सीएए एनआरसी के समर्थन मे है। ग्रुप के लोग क्षेत्रीय नागरिकों व व्यापारियों को समझा रहे थे कि किसी को भी किसी तरह के कागज़ात की फोटोकापी न दे और न दिखाए मिस काल मोबाइल से न करने की गुज़ारिश करते चल रहे थे। जागरुकता अभियान दादा मियाँ चौराहा, पेचबाग, रजबी रोड नई सड़क विभिन्न क्षेत्रों मे चलाया गया।
 ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि देश के गृहमंत्री कुछ प्रधानमंत्री कुछ किसकी बात पर भरोसा किया जाए अब न्यायालय से 22 जनवरी को सीएए पर क्या फैसला है उस पर नज़र है।  
जागरुकता अभियान में मुख्य रुप से इखलाक अहमद डेविड, इसरार हुसैन, एजाज़ अहमद चिश्ती, जैनुलाअबदीन प्रिंस, परवेज़ अख्तर, शहनवाज़ हसन, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद आसिफ खान, मोहम्मद मुशीर, हाजी मोहम्मद अफसर, मोहम्मद शकील, हाजी चाँद अली, शीबू, मोहम्मद ताहिर, मोहसिन आरफी, मोहम्मद नफीस आदि लोग मौजूद थे।