सी ए ए के समर्थन में पदयात्रा की गई

                                                             महानगर 2 क्षेत्र सरदार पटेल चौक पर देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार पटेल की मूर्ति पर माला अर्पणकर उन्हें याद कर कार्यक्रम किया गया । जिसमें सी ए ए के समर्थन में सड़क पर निकलकर पदयात्रा की गई ।इसके संबंध में फैलाई गई अफवाह  के खिलाफ जनता को जागरूक किया गया ‌। कार्यक्रम में हतास्क्षार अभियान भी चलाया गया ।जिसमें सभी ने इस बात को कहा हम सभी भारत के जिम्मेदार व जागरूक नागरिक देश की संसद द्वारा पूर्ण संवैधानिक रूप से पारित व महामहिम राष्ट्रपति द्वारा नागरिकता संशोधन कानून का पूर्णता समर्थन करते हैं । इस कानून से किसी भी वर्तमान भारतीय नागरिक की नागरिकता नहीं जा रही फिर भी इसके नाम पर देश के मुसलमान मुस्लिम समुदाय को भड़काने का जो लोग प्रयास कर रहे हैं निश्चित उनकी कुत्सित राजनैतिक महात्वाकांक्षा छुपी है । अतः हम उन सभी राष्ट्र दोही शक्तियों का विरोध करते हैं । इस कानून का  पुरजोर समर्थन करते हैं । कार्यक्रम में दीपक श्रीवास्तव धर्मेंद्र वशी अभिषेक मिश्रा राहुल सिंह परिहार प्रभात नागिन की विधि रोहित सिंगर मनोज कुमार बाजपेई संतोष शर्मा अजय गुप्ता रश्मि श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।