सफल रैली के लिए बजाज ने किया कार्यकर्ताओं का धन्यवाद



 कानपुर ----
 नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन में आज संपन्न हुई सफल जनसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी उत्तर जिले के अध्यक्ष सुनील बजाज ने जनसभा समाप्त होने के बाद पार्टी कारण नवीन मार्केट पहुंच उत्तर जिले से भारी संख्या में शामिल होने के लिए समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी ।
 श्री बजाज ने कहा कि आज की जनसभा में शामिल होने आई जनता ने यह साबित कर दिया कि(सी ए ए) पर विपक्ष सिर्फ वर्ग विशेष में द्वेष फैला अपनी हताशा को मिटा रहा है ।
 प्रातः से ही जिले के सभी मंडलों से भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ जनसभा स्थल पर रवाना होने शुरू हो गए थे । दोपहर से मैदान में जो भीड़ प्रारंभ हुई वह भीड़ माननीय योगी जी के संबोधन तक बढ़ती चली गई ।
अलग-अलग मंडलों से प्रमुख रूप से शुभम दीक्षित अखंड प्रताप सिंह सुमित सरोज चंद्रकांत द्विवेदी राघवेंद्र मिश्रा सलीम अहमद नवाब सिंह रचित पाठक शिवांग मिश्रा संध्या मिश्रा वैभव खंडेलवाल नीरज गुप्ता चंद्रमणि चौबे जगदीश तिवारी आदि भारी संख्या लेकर सभा स्थल पर पहुंचे ।
 जिला मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी नीरज गुप्ता प्रमोद विश्वकर्मा अनूप तिवारी संतोष शुक्ला वीरेश त्रिपाठी शिव वीर सिंह भदोरिया आदि ने संजय वन हेलीपैड पर माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज व केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र तोमर से भेंट कर पुष्प अर्पित किए ।
 माननीय मुख्यमंत्री ने सी ए ए की सफल जनसभा के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी ।