सपा ने एन0पी0आर0के विरोध में नागरिकता सत्याग्रह किया 



कानपुर-- भाजपा सरकार देश के अहम मुद्दों को भटकाने के लिए लड़ाई में नित्य नए-नए हथकंडे अपना रही है।इसका प्रमुख उदाहरण है नागरिकता जनसंख्या रजिस्टर कि युवकों और बेरोजगारों को रोजगार की जरूरत है. महिलाओं को सुरक्षा की जरूरत है बच्चों को अच्छी पढ़ाई चाहिए बुजुर्गों अच्छी स्वस्थ सेवा चाहिए परंतु सरकार नोटबंदी के समय पूरे भारत को लाइन में लगवा दिया था।  इसी संदर्भ में समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव उजमा सोलंकी द्वारा मीरपुर कैंट स्थित चौराहे पर नागरिकता सत्याग्रह की शुरुआत की गई। उजमा सोलंकी ने कहा कि एनपीआर द्वारा देश के करोड़ों लोगों को पुनः लाइन में लगवाने की योजना बना रहे।   महंगाई चरम सीमा पर है परंतु वर्तमान की भाजपा सरकार जनता का ध्यान  भटकाना चाहती है । आज का युवा जाग चुका है तथा भाजपा के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगा! नागरिकता सत्याग्रह के माध्यम से भाजपा सरकार को जगाने का कार्य कर रही हूं।  सपा युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कमलजीत सिंह मानू ने कहा कि भाजपा सरकार केवल जनता मैं भय व्याप्त कर रही है।  तरह तरह की योजनाओं से लोगों के बीच बढ़ती महंगाई, घरेलू वस्तुओं में महंगाई को  कम नहीं कर पा रही ऐसी गूंगी बहरी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। 
इस अवसर पर उजमा सोलंकी, कंवलजीत सिंह मानू, हाजी हसन सोलंकी एजाज शाह रशीद अंसारी, सनी सिंह शानू कुरैशी, अयाज खान नसीम फातिमा शानू रईसा मनप्रीत सिंह हरप्रीत सिंह अमर रंजीत सिंह फारुख नंदिनी शर्मा नमिता मोहम्मद आसिफ, फैसल आदि लोग मौजूद रहे।