कानपुर--समाजवादी पार्टी के नगर उपाध्यक्ष संजय के जन्म दिवस के अवसर पर सपाइयों ने परेड चौराहे पर चाय बाटी संजय सिंह जोकि एक बेहद शानदार और खुशमिजाज एवं सब को लेकर साथ में भाईचारा बनाकर चलने वाले व्यक्ति हैं।उनके जन्मदिन के अवसर पर सुबह से ही बधाइयों का तांता लगा रहा,तो वही परेड चौराहे पर चाय एवं ब्रेड वितरण में शहर के लगभग हर सपाई ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और संजय को मुबारकबाद दी परेड चौराहे पर चाय एवं ब्रेड का वितरण आशु खान के नेतृत्व में हुआ एवं केक काटा गया जिसमें विधायक अमिताभ बाजपेई भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में हर वर्ग के हर व्यक्ति ने बड़ी संख्या में चाय का लाभ लिया और आशीर्वाद दिया समाजसेवी जय बाजपेई ने भी संजय सिंह का जन्मदिन अपने आवास पर धूमधाम के साथ मनाया और मुबारकबाद दी उसके बाद फिर संजय सिंह के आवास पर सैकड़ों सपाइयों ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और उनको बधाइयां दी इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा कि आपके द्वारा इस प्यार सम्मान यह जो दिया गया है, उसको पाकर मैं अभिभूत हूं इस प्रेम और स्नेह और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे जीवन के अविस्मरणीय क्षण हैं जिनको मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा और सदैव सदैव के लिए आप सबका आभारी रहूंगा कार्यक्रम में आशु खान, कुलदीप यादव,अरविन्द यादव,आशीष मिश्रा, दानिश खान, मोहम्मद अकरम ,अदनान खान मोहम्मद सल्लू खुर्रम राईनी राघवेंद्र खन्ना, अजय शुक्ला, राजेंद्र मोबाइल ,हिमांशु सिंह, गौरव त्रिवेदी, शेखर सिंह, नुरुल, सौरभ त्रिवेदी, यश,सचिन आदि मौजूद रहे।