समाजवादी पार्टी नगर व ग्रामीण ने मनाई छोटे लोहिया की 10 वीं पुण्यतिथि

 


 


कानपुर नगर--समाजवादी पार्टी कानपुर नगर/ग्रामीण के तत्वाधान में छोटे लोहिया के नाम  से विख्यात पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व जनेश्वर मिश्र की दसवीं पुण्यतिथि नवीन मार्केट स्थित केंद्रीय कार्यालय में ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र यादव की अध्यक्षता में मनाई गई कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष राघवेंद्र यादव, जितेंद्र कटियार द्वारा जनेश्वर मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई इस अवसर पर छोटे लोहिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने कहा की एक साधारण घर में पैदा हुए जनेश्वर मिश्र ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में गरीबों मजदूरों किसानों असहाय लोगों के हितों के लिए संघर्ष किया उन्होंने समाजवादी पार्टी के  गठन से लेकर उसे सत्ता के शीर्ष तक पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाई आज समाजवादी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को जनेश्वर मिश्र के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से रमाकांत पासवान जितेंद्र कटियार सुरेश गुप्ता अबरार आलम खान मुमताज अहमद अहिवरन सिंह धर्मेंद्र यादव सुनील कुमार बबलू कन्हैया जगदीश नारायण सरला शुक्ला रजिया बेगम कर्मवीर यादव ब्रह्मदत्त शोभित तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी कानपुर नगर के कार्यालय में महानगर अध्यक्ष अब्दुल मुईन खान की अध्यक्षता में जनेश्वर मिश्र की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जनेश्वर मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण के बाद आयोजित  गोष्ठी में बोलते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहां कि जनेश्वर मिश्र ने राम मनोहर लोहिया कर्पूरी ठाकुर के आदर्शो पर चलते हुए हमेशा कमजोर तबके पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग को उन्नति के रास्ते पर लाने का कार्य किया इसीलिए उन्हें छोटे लोहिया कहा जाता है छात्र जीवन से लेकर राष्ट्रीय राजनीति में आने तक उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और हमेशा समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रयासरत रहे । सभा का संचालन नगर महासचिव वरुण मिश्रा ने किया श्रद्धांजलि सभा में में प्रमुख रूप से अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान वरुण मिश्रा आशु खान संजय सिंह कुलदीप यादव  शैलेंद्र यादव मिंटू सोमेंद्र शर्मा दीपा यादव संतोष पांडे अरबिंद यादव श्याम सिंह यादव युनुस बदरे  मो नसीम दानिश खान जमील अहमद अनिल सोनकर नीतू खुराना आदि लोग उपस्थित रहे।