सचेंडी हाइवे पर महिंद्रा शोरूम के सामने हुआ हादसा

कानपुर ---सचेंडी हाइवे पर महिंद्रा शोरूम के सामने हुआ हादसा । बिस्किट से लदा हुआ ट्रक ज्यों ही महिंद्रा शोरूम के सामने पहुचा सामने से आ रहे वाहन से जबरदस्त टक्कर हो गयी और दोनो गाड़ियां पलट गयी और बिस्किट के गत्ते रोड मे चारो ओर बिखर गये जिसे क्षेत्रीय लोगों ने जमकर लूटा और पुलिस के आने से पहले लोग बिस्किट व कुर्सियां लेकर फरार हो गये