बांदा:- बांदा में बालू खनन को लेकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बिहार के रहने वाले खदान संचालक ने अतर्रा के रहने वाले दबंगों पर लूट करने व रंगदारी करने का आरोप लगाया है।
घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र की है। जहां अंकित राय नाम के व्यक्ति का लहूरेटा खनन पट्टा स्वीकृत है। अंकित राय का आरोप है कि अतर्रा के रहने वाले जितेंद्र चौरिहा व योगेंद्र चौरिहा लगातार उससे बीस लाख रुपए महीने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग ना पूरी करने पर उक्त दबंग असलहा धारियों के साथ उनके कार्यालय में घुस आए, और जान से मारने की नियत से बंदूकें तान दी। अंकित राय को बुरी तरह मारा-पीटा और जाते-जाते कार्यालय में रखी नगदी भी ले गए। अंकित राय का आरोप है कि उक्त दबंग उससे बीस लाख रुपए महीने की रंगदारी मांग रहे हैं। उक्त दबंगों से उसको लगातार जान का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में कात्यायनी नेचुरल रिसोर्ट के अंकित राय ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।