राष्ट्रीय युवा वाहिनी के तत्वावधान मे एक सभा का आयोजन

आज कस्बा सचेंडी के लंका मैदान स्थित मौर्या गेस्ट हाउस मे भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी संगठन राष्ट्रीय युवा वाहिनी के तत्वावधान मे एक सभा का आयोजन मण्डल प्रभारी जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी । मण्डल प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा की आज देश मे नागरिक संशोधन कानून को लेकर हाय तौबा मची है । इस कानून के द्वारा किसी की नागरिकता नही छीनी जा रही है । आज विकास कुशवाहा को मण्डल सचिव की जिम्मेदारी दी गयी । सभा का संचालन मण्डल उपाध्यक्ष नीलेश कुमार ने किया । बैठक मे प्रमुख रूप से सर्वेश कुशवाहा .राम जी .अनुज कुमार .पंकज .शिवप्यारी .सोनी .बीटन .भूरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।