कानपुर भीतरगांव---- राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकासखंड भीतरगांव में सांस्कृतिक दिवस दिनांक मनाया गया जिसमें राष्ट्रीय एकता एवं समाज सुधार पर गीत,राष्ट्रीय गान लोकगीत,नाटक का आयोजन नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय दकी ओर से सृष्टि युवा कल्याण सोसाइटी द्वारा विवेकानंद जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिला युवा समन्वयक हुस्नजहा के निर्देशानुसार आज विवेकानंद जी जयंती मनाई गई जिसमें उपस्थित सृष्टि युवा कल्याण सोसायटी की अध्यक्ष रीना पाल,विपुल मिश्रा दिव्यांश अनुज मिश्रा संकल्प अभिकल दीक्षित इंद्रजीत राजबाला पूजा गोल्डी आदि लोग उपस्थित रहे इस मौके पर अविकल दीक्षित और संकल्प मिश्रा ने उपस्थित लोगों को विवेकानंद जी के बारे में बताया।तथा नारी सम्मान के बारे में बताया और और इनके गुणों के बारे में चर्चा करें कि किस तरह व्यक्ति को अपने काम काम के प्रति लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तभी उसे सफलता मिलेगी।
राष्ट्रीय युवा सप्ताह सम्पन्न