आप ने जिस पहले व्यक्ति को प्रेम दिया बदले मेंं सिर्फ उसका ही प्रेम नही मिलता, बल्कि हर प्रभावित व्यक्ति का प्रेम भी मिलता है । हर प्रभावित व्यक्ति का प्रेम सुरक्षा कवच की एक एक परत सिध्द होगा ।
यह प्रेम आप के सामने सकारात्मक परिस्थितिया लायेगा, अच्छे व्यक्ति और घटनाये लायेगा ।
यदि आप किसी पर नकारात्मक प्रभाव डालते है । वह प्रभावित व्यक्ति किसी और पर नकारात्मक असर डालता है, आगे से आगे लोग एक दूसरे पर बुरा प्रभाव डालते रहेगे और वह सारी की सारी नाकारात्मकता आप की और लौटती है, तथा नाकारात्मक धन, दौलत, सेहत, सम्बन्ध, एवं परिस्थिति के रुप में वापिस मिलेगी ।
आप दूसरे को जो भी देते है वह वास्तव में खुद को देते है ।
यदि आप बाहरी चीज़ से दुखी है तो दर्द उस चीज़ के कारण नही, आप के मूल्यांकन के कारण है ।
किसी भी पल इसे बदलने की आप में शक्ति है ।
जितना आप खुश होगे, अच्छे विचार होगे, जिन लोगो से चाहे आप क्षणिक रुप से मिले उन पर प्रभाव होगा । चाहे वह बस में मिले, चाहे पार्क में मिलें चाहे हस्पताल में मिलें ।
हर काम से एक लहर उठती है जिसका कोई अन्त नही होता ।
प्रेम हर सम्बन्ध और समस्या का समाधान है ।
नकारात्मकता से किसी सम्बन्ध को अच्छा नही बना सकते ।
जब आप चलते है तो अपने आस पास भगवान या किसी धर्म पिता या किसी देवी देवता को सामने रखे , उन्हे प्यार से याद करते रहो । इस से आप को उन से शक्ति मिलती रहेगी और आप का प्रभाव उन पर पड़ता रहेगा ।
प्रेम आप के लिये कुछ भी कर सकता है ।
किसी भी प्रकार की नाकारात्मकता का समाधान एक ही है, सिर्फ प्रेम ।कई बार जटिल समस्याएँ आ जाती है और आप को पत्ता नही होगा, कभी जान भी नही सकेंगे कि गुथि कैसे सुलझेंगी, अगर आप अच्छा महसूस करते रहेंगे, प्रेम देते रहेंगे तो वह अपने आप सुलझ जायेगी ।